पुलिस कर्मचारी के बेटे ने उठाया खौफनाक कदम, 2 माह पहले हुई थी पिता की मौत
punjabkesari.in Thursday, Feb 16, 2023 - 03:48 PM (IST)

अबोहर : स्थानीय आर्या नगर निवासी एक सहायक सब-इंसपैक्टर के पुत्र ने पिता के गम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस थाना नं. 2 की पुलिस ने मृतक के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखते हुए 174 कार्रवाई की है। बता दें कि फाजिल्का में तैनात सहायक सब-इंसपैक्टर शगन लाल, जिनकी करीब 2 महीने पहले हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। मौत के बाद उनका छोटा बेटा भुपिंदर सिंह उर्फ गग्गी (22) पिछले कुछ दिनों से मानसिक तौर पर परेशान था।
मृतक के परिजनों के अनुसार भुपिंदर डी.ए.वी. कॉलेज में पढ़ाई करने के साथ ही शाम के समय फिजिक्ल ट्रेनिंग भी देता था। भूपिंदर के बड़े भाई रविंदर को अपने पिता के स्थान पर सरकारी नौकरी मिल गई थी और बुधवार को वह जिल पुलिस कप्तान दफ्तर में अपने कागजात जमा करवाने के लिए गया हुआ था। इसी दौरान भुपिंदर ने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।