इस पूर्व अकाली मंत्री का बेटा हैरोइन पीते काबू, जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Monday, May 03, 2021 - 09:47 AM (IST)

गुरदासपुर(हरमन): एस.एस.पी. डॉ. नानक सिंह के नेतृत्व में सी.आई.ए. स्टाफ और स्पैशल पुलिस ने हैरोइन सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह का पुत्र बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: ढींडसा और ब्रह्मपुरा आज करेंगे नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा!
एस.पी. हरविंद्र सिंह संधू और डी.एस.पी. राजेश कक्कड़ ने बताया कि स्पैशल स्टाफ के ए.एस.आई. सतपाल सिंह और सी.आई.ए. स्टाफ के ए.एस.आई. रविंद्र कुमार ने सूचना के आधार पर धारीवाल में मिल क्वार्टरों पर छापेमारी की। इस दौरान वहां मौजूद कुछ व्यक्ति नशे का सेवन कर रहे थे जिनको काबू कर पूछताछ की गई तो आरोपियों में से आदित्य महाजन निवासी धारीवाल से 8 ग्राम हैरोइन बरामद हुई जबकि कुणाल निवासी कृष्णा गली धारीवाल से 2.5 ग्राम हैरोइन मिली। इसी तरह सुधीर कुमार निवासी धारीवाल से 2 ग्राम हैरोइन मिली जबकि राजेश कुमार निवासी मिल क्वार्टर धारीवाल और प्रकाश सिंह निवासी धारीवाल रनिया हैरोइन का सेवन कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पुष्टि की कि प्रकाश सिंह पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह का पुत्र है।
यह भी पढ़ें: रजबाहे में नहाने गए 2 बच्चे डूबे, मौके पर हुई मौत
मेरे पुत्र पर झूठा केस दर्ज किया गया : लंगाह
वहीं सुच्चा सिंह लंगाह ने कहा कि वह माफी के लिए श्री अकाल तख्त साहिब पर जा रहे हैं जिस कारण कांग्रेस सरकार बौखलाहट में आ गई है और उनको उलझाने के लिए उनके पुत्र के विरुद्ध झूठा केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने एफ.आई.आर. में खुद कबूल किया है कि उनके पुत्र के पास से हैरोइन बरामद नहीं हुई।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here