Ludhiana Triple Murder:  विदेश से लौटे बेटों ने मृतकों का किया अंतिम संस्कार

punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2023 - 07:38 PM (IST)

लुधियाना: जिले के स्लेम टाबरी  के न्यू जनकपुरी इलाके में हुए ट्रिपल मर्डर के मृतकों का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया है। मृतकों को पुलिस सुरक्षा में विदेश से लौटे उनके बेटों द्वारा मुख्याग्नि दी गई। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने नम आंखों से मृतकों विदाई दी। इलाके के लोगों में कानून व्यावस्था को लेकर रोष पाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मृतकों के 4 बेटे हैं जोकि अलग-अलग देशों में रहते हैं। वारदात की सूचना मिलने के बाद अंतिम संस्कार के लिए सभी घर वापस लौटे। 

बता दें महानगर के स्लेम टाबरी  के न्यू जनकपुरी इलाके में एक ही परिवार के 3 सदस्यों  वृद्ध चमन लाल (70) पत्नी सुरिंदर कौर (67) और बचन कौर (90) की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।  2 दिन से दूध वाला दूध देने आ रहा था लेकिन दरवाजा ना खोलने पर वह वापिस चला जाता था। उसके शोर मचाने पर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए, जिन्होंने देखा कि तीनों की लाशें खून से लथपथ पड़ी थी।  पुलिस ने 12 घंटे मे सुलझा लिया था। यह हत्या पड़ोसी रोबिन उर्फ मुन्ना (32) ने अपने 2 साथियो के साथ मिलकर की। 

आरोपी ने परिवार के तीनों सदस्यों को हथौड़े से वार करके मौत के घाट उतारा। आरोपी ने अपना गुनाह भी कबूल किया। उसने बताया कि मृतक सुरिंदर कौर उसे हमेशा बेऔलाद होने का ताना मारती थी, उक्त परिवार उसे बार-बार कहता था कि बच्चा क्यों नहीं होता। इसी रंजिश के चलते तीनों की हत्या कर दी। उसने हत्या करने के बाद गैस सिलेंडर खुला छोड़ दिया और अगरबत्ती जला दी ताकि हत्या के सबूत मिट सके। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News