पंजाब के गांवों में मिलेंगी खास सुविधाएं, CM मान ने की शुरूआत
punjabkesari.in Monday, Aug 11, 2025 - 06:45 PM (IST)

संगरूर (वेब डेस्क): पंजाब में स्वास्थ्य क्रांति की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा आज संगरूर में 12 अत्याधुनिक कैंसर डिटेक्शन मोबाइल बसों को हरी झंडी दिखाकर लोगों की सेवा के लिए रवाना किया।
यह मोबाइल बसें राज्य के विभिन्न गांवों में जाकर लोगों की मुफ्त जांच करेंगी और उन्हें कैंसर के बारे में जागरूक करेंगी। लोगों की शुगर, ब्लड प्रेशर और आंखों की जांच के साथ-साथ मरीजों को सामान्य दवाएं भी मुफ्त में वितरित की जाएंगी। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि पंजाबियों को स्वस्थ रखना हमारी जिम्मेदारी है, जिसे हम बखूबी निभा रहे हैं।
इस मौके पर संबोधन करते हुए मुख्यमंत्री मान ने कहा कि कैंसर के खिलाफ लड़ाई लंबे समय से चल रही है, आज इसमें एक नए पड़ाव की शुरूआत होने जा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब पर एक कलंक लग गया था - बठिंडा से बीकानेर जाने वाली ट्रेन का नाम ही कैंसर एक्सप्रेस हो गया था क्योंकि लोग वहां इलाज के लिए जाते थे। उस ट्रेन में 70-80 प्रतिशत लोग कैंसर के मरीज ही होते थे। उन्होंने कहा कि खासकर मालवा क्षेत्र के लोग इस खतरनाक बीमारी से सबसे ज्यादा प्रभावित है। फसलों पर ऐसे स्प्रे इस्तेमाल किए जा रहे हैं जो कई देशों में प्रतिबंधित हैं। लेकिन पिछली सरकारों ने इन स्प्रे को रोकने की कोई कोशिश नहीं की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here