पंजाब के वाहन चालकों के लिए खास खबर, शुरू हो गया नया System

punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 09:39 AM (IST)

बरनाला : पंजाब सरकार ने वाहन चालकों को बड़ी सुविधा देते हुए ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन पंजीकरण से संबंधित परिवहन विभाग की 27 सेवाओं को अब सेवा केंद्रों में उपलब्ध करवाने का फैसला लिया है। इनमें से 15 सेवाएं ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित हैं, जबकि 12 सेवाएं वाहन रजिस्ट्रेशन से जुड़ी हैं।

इसके अलावा राजस्व विभाग से जुड़ी 5 अन्य सेवाएं भी अब सेवा केंद्रों में ही उपलब्ध करवाई जाएंगी। जो नागरिक सेवा केंद्र तक नहीं पहुंच सकते, वे फोन नंबर 1076 पर कॉल करके इन सेवाओं का लाभ डोरस्टेप डिलीवरी के ज़रिए भी ले सकते हैं। यह जानकारी देते हुए बरनाला के डिप्टी कमिश्नर (अतिरिक्त प्रभार) शौकत अहमद परे ने बताया कि अब ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित सेवाओं में लर्नर लाइसेंस से जुड़ी सेवाएं शामिल हैं, जैसे, नई आवेदन प्रक्रिया, पते में बदलाव, नाम में बदलाव, डुप्लीकेट लर्नर लाइसेंस। इसके अलावा ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित सेवाएं भी अब सेवा केंद्रों में उपलब्ध होंगी, जैसे: डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस, नवीनीकरण (जहां टेस्ट ट्रैक पर जाने की आवश्यकता नहीं), लाइसेंस का रिप्लेसमेंट, पते और नाम में बदलाव, जन्म तिथि में सुधार, ड्राइविंग लाइसेंस एक्सट्रैक्ट प्रीविज़निंग, लाइसेंस सरेंडर, पब्लिक सर्विस वाहन का बैज, कंडक्टर लाइसेंस का नवीनीकरण, लर्नर लाइसेंस की अवधि में बढ़ोतरी आदि।

आर.सी. (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) से संबंधित सेवाओं में  डुप्लीकेट आर.सी. जारी करना, गैर-व्यवसायिक वाहन की मालिकाना हक में बदलाव, हायर परचेज की निरंतरता (मालिकाना या नाम परिवर्तन की स्थिति में), हायर परचेज एग्रीमेंट की एन्डोर्समेंट, व्यवसायिक वाहनों का फिटनेस सर्टिफिकेट (भारी/मध्यम/तीन पहिया/चार पहिया/एल.एम.वी.), अतिरिक्त लाइफ टाइम टैक्स का भुगतान (मालिकाना परिवर्तन की स्थिति में), आर.सी. से संबंधित विवरणों को देखना, आर.सी. के लिए एन.ओ.सी. (अनापत्ति प्रमाण पत्र), परिवहन सेवाओं के रिकॉर्ड में मोबाइल नंबर अपडेट, आर.सी. में पते का परिवर्तन आदि।


राजस्व विभाग की ये सेवाएं भी होंगी शामिल
उन्होंने बताया कि  डीड (संपत्ति दस्तावेज़) का पंजीकरण, डीड का मसौदा (ड्राफ्ट) तैयार करना, पूर्व-जांच के लिए डीड जमा करना, स्टांप ड्यूटी का भुगतान, इंतकाल (विरासत या पंजीकृत डीड के आधार पर) के लिए आवेदन, रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए आवेदन (जैसे कि अदालती आदेश, बैंक ऋण का गिरवीनाम या बैंक ऋण/गिरवी की माफी से संबंधित मामले), फर्द बदल के लिए आवेदन (रिकॉर्ड में सुधार हेतु), डिजिटल हस्ताक्षरित फर्द के लिए आवेदन। अब ये सभी सुविधाएं नागरिकों को उनके नजदीकी सेवा केंद्रों पर ही उपलब्ध होंगी, जिससे प्रक्रिया और अधिक आसान और पारदर्शी होगी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News