Jalandhar से वाराणसी रवाना हुई Special Train, संत निरंजन दास जी ने दी झंडी
punjabkesari.in Wednesday, Feb 21, 2024 - 06:29 PM (IST)

जालंधर (सोनू): डेरा संत सरवन दास सचखंड बल्लां के प्रमुख संत निरंजन दास जी के नेतृत्व में आज दोपहर 3.30 बजे सिटी रेलवे स्टेशन से वाराणसी के लिए एक विशेष ट्रेन बेगमपुरा एक्सप्रेस रवाना की गई है। इस ट्रेन में करीब 1550 श्रद्धालु श्री गुरु रविदास महाराज जी की जयंती मनाने के लिए गए हैं। इस मौके पर सभी श्रद्धालु श्री गुरु रविदास महाराज के जयकारे लगाते नजर आए। जानकारी के अनुसार यहां अचानक संत निरंजन दास जी की तबियत खराब हो गई जिस कारण ट्रेन 20 मिनट की देरी से यहां से रवाना हुई है, और वह भक्तों के साथ वाराणसी नहीं जा सके।
ये भी पढ़ेः- Jalandhar में निहंगों ने ऑटो चालक पर किया हमला, सिर पर किए कई वार
बता दें कि 24 फरवरी को श्री गुरु रविदास महाराज जी की जयंती मनाई जा रही है। श्री गुरु रविदास के जन्मस्थान पर इस पर्व को मनाने के लिए बड़ी संख्या में भक्त वाराणसी आते हैं। यह विशेष ट्रेन 25 फरवरी को वाराणसी से रवाना होगी और 26 फरवरी को जालंधर लौटेगी। इस ट्रेन में जाने वाले श्रद्धालुओं की बुकिंग के अलावा खाने-पीने की व्यवस्था भी डेरा सचखंड बल्लां की ओर से की गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here