बिजली के खंभों से टकराई तेज रफ्तार कार, बड़ा हादसा टला
punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2023 - 05:11 PM (IST)

नूरपुरबेदी (भंडारी) : गत रात्रि स्थानीय राणा अस्पताल के पास नूरपुरबेदी-रूपनगर मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार के टकराने से 3 बिजली के खंभे टूट गए हैं। जबकि कार सवार 2 व्यक्तियों तथा दो महिलाओं में से एक गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के एयर बैग खुल गए। जिससे कार सवारों के मामूली चोटें लगने से उनका बाल-बाल बचाव हो गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उक्त रूपनगर नंबर की कार डूमेवाल चौक की तरफ से रूपनगर की तरफ जा रहा थी कि रात्रि लगभग 10.30 बजे अचानक राणा अस्पताल के पास उक्त कार बिजली के खंभे के साथ टकरा गई। बिजली मुलाजिमों के अनुसार हादसे के दौरान एक 11 के.वी. जबकि 2 अन्य खंभे टूट गए। इस दौरान कुछ बिजली के मीटर भी टूट गए। नूरपुर बेदी थाना प्रभारी इंस्पैक्टर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि हादसे संबंधी किसी की शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। जबकि इस दौरान एक व्यक्ति के गंभीर जख्मी होने का पता चला है।
बिजली मुलाजिम रात से सप्लाई बहाल करने में जुटे हुए हैं : एस.डी.ओ.
पावरकॉम विभाग के एस.डी.ओ. विक्रम सैनी ने कहा कि शहर के कुछ व्यापारिक व रिहायशी हिस्से की सप्लाई ठप है तथा रात्रि से बिजली मुलाजिम कार्य पर जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि नुक्सान को लेकर विभागीय कार्रवाई की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here