Ludhiana : SSP की विभिन्न थानों में दबिश, अधिकारियों को दिए ये सख्त निर्देश

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 05:58 PM (IST)

मुल्लांपुर दाखा  (कालिया) :   नव-नियुक्त एसएसपी डॉ. अंकुर गुप्ता (जिला ग्रामीण) ने अपना कार्यभार संभालते ही थाना जोधा और थाना सुधार की चेकिंग की। उन्होंने पुलिस थानों द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया और पुलिस कर्मियों की समस्याओं को भी सुना।

थाने के पुलिस प्रमुखों और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए कि थाना क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखी जाए और आम जनता की जान-माल की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए। लोगों के काम मेरिट के आधार पर किए जाएं और आम जनता को पूरा सम्मान दिया जाए। थाने में बुजुर्गों और महिलाओं की प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई की जाए और उनके काम में आवश्यक सहायता प्रदान की जाए। समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि फरियादी को समय पर न्याय मिल सके।

इस मौके पर थाना प्रमुख जसविंदर सिंह सुधार, दविंदर सिंह जोधा समेत अन्य कर्मचारी मौजूद थे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी और तत्परता से निभाएंगे। गौरतलब है कि एसएसपी नवनीत सिंह बैस के तबादले के बाद डॉ. अंकुर गुप्ता ने जिला ग्रामीण पुलिस का चार्ज संभाला है। कार्यभार ग्रहण करते ही उन्होंने अपने कर्मचारियों को जिम्मेदारी से ड्यूटी निभाने की सीख देना शुरू कर दिया है, ताकि जिला ग्रामीण को नशा और अपराध मुक्त बनाया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News