वित्त मंत्री हरपाल चीमा का दावा, नई एक्साइज पालिसी से मिला इतने करोड़ का रैवेन्यू

punjabkesari.in Thursday, Apr 06, 2023 - 06:13 PM (IST)

चंडीगढ़ : राज्य के खजाना मंत्री हरपाल चीमा द्वारा बड़ा दावा किया गया है। आज प्रैस कांफ्रैंस करते हुए हरपाल चीमा ने कहा कि उनकी सरकार ने पंजाब के अंदर जो माफिया राज कायम था, उसे खत्म किया गया है। पिछली सरकारों पर बरसते हुए कहा कि चीमा ने कहा कि अकाली व कांग्रेस के शासनकाल में राज्य में शराब माफिया पूरी तरह से कायम था और उस दौरान राज्य के कई शहरों के अंदर नकली शराब का कोराबार चल रहा था, जिसका खमियाजा पंजाब की जवानी को भुगतना पड़ा और कई मौते भी हुई। उसे उनकी सरकार ने पूरी तरह से खत्म किया है। पंजाब सरकार ने नई एक्साइज पालिसी लाकर राज्य से शराब माफिया का सफाया किया है तथा पंजाब सरकार के रैवेन्यू में बढ़ौतरी हुई है। हरपाल चीमा ने कहा कि दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पंजाब सी.एम. भगवंत माान के नेतृत्व में पंजाब में जो नई एक्साइज पालिसी बनाई गई है, उसकी बदौलत रिकार्ड तोड़ 8841 करोड़ रुपए रैवेन्यू हासिल किया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News