Punjab : राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित की बड़ी घोषणा, कहा-अगर करोगे यह काम तो मिलेगा ईनाम

punjabkesari.in Wednesday, Jul 24, 2024 - 06:36 PM (IST)

अमृतसर : सरहदी जिलों के दौरे दौरान राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सरहदी जिलों की सुरक्षा बड़ी जिम्मेदारी है। मेरा एक ही मकसद है कि 6 सरहदी जिलों में सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेना। उन्होंने कहा कि राज्य में सुरक्षा एजैंसियां भी अच्छा काम कर रही है।  लेकिन इसके साथ साथ उन्होंने राज्य में बढ़ रहे नशे पर चिंता व्यक्त की है तथा कहा है कि जो भी ड्रोन पकड़ेगा, उसको एक लाख रुपए ईनाम दिया जाएगा। राज्यपाल ने कहा कि जो भी नशे का कारोबार करता पकड़ा जाता है, उसकी पूरी प्रापर्टी सीज कर देनी चाहिए।

यह भी पढ़ें-श्री अकाल तख्त साहिब पर पेश हुए सुखबीर बादल, बंद लिफाफे में सौंपा जवाब

वहीं राज्यपाल ने कहा कि जो गांव नशे के खिलाफ बैस्ट काम करेगा, उसमें पहला ईनाम 3 लाख, दूसरा 2 लाख और तीसरा ईनाम 1 लाख रुपए रखा गया है और यह राशि सरकारी फंड से दी जाएगी। जो गांव नशामुक्त होगा, उसे एक प्राइज और मिलेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए ईनाम की घोषणा करना बहुत जरूरी था। उन्होंने कहा कि हमें अपनी अगली युवा पीढ़ी को लेकर अलर्ट रहना होगा। राज्यपाल ने पाकिस्तान पर भी निशाना साधा और कहा कि पाकिस्तान सीधा तो लड़ नहीं सकता लेकिन ऐसे हथकंडे अपना कर राज्य में ड्रग्स के साथ-साथ हथियार भेजने की कोशिश में रहता है और कई बार भेजे भी गए हैं। राज्यपाल ने पुलिस की कारगुजारी की प्रशंसा की तथा पंजाब पुलिस बेहतर काम कर रही है लेकिन पंजाब में जो स्थिति है, उसके लिए गृहमंत्रालय भी अलर्ट है। 

यह भी पढ़ें- जालंधर के गदईपुर इलाके में मचा हड़कंप, फैली सनसनी


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News