खेल रहे मासूम पर आवारा कुत्ते का हमला, बच्चे की हालत देख माता-पिता के पैरों नीचे खिसकी जमीन
punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 11:40 AM (IST)
हंबड़ां : स्थानीय कस्बे के भगवती माता मंदिर के पास कुत्तों के हमले में साढ़े 4 वर्षीय बच्चे के गंभीर रूप से घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है। हंबड़ा अनाज मंडी के पास क्वार्टरों में रहने वाले प्रवासी आर्य पुत्र विशाल कुमार गली में खेल रहा था कि अचानक एक आवारा कुत्ते ने बच्चे पर हमला कर दिया।
बच्चे की चीखें सुनकर वहां एकत्र हुए लोगों ने बड़ी मुश्किल से बच्चे को कुत्ते के चंगुल से बचाया। कुत्ते के काटने से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया और लहूलुहान बच्चे को परिजनों ने तुरंत प्रीत नर्सिंग होम में भर्ती कराया। बच्चे का इलाज करते डॉ. संतोख सिंह हीरा ने बताया कि कुत्ते के हमले में बच्चे का चेहरा जख्मी हो गया तथा बच्चे के होंठ, नाक और गाल पर टांके लगाने पड़े, लेकिन बच्चा खतरे से बाहर है।
इस अवसर पर अध्यक्ष मनजीत सिंह हंबड़ा, पूर्व सरपंच बलवीर सिंह कलेर, डा. इकबाल सिंह, गुरचरण सिंह बाठ व निर्मलजीत कौर ने कहा कि प्रशासन को खूंखार कुत्तों की बढ़ती संख्या पर रोक लगानी चाहिए तथा पालतू कुत्तों पर विशेष ध्यान देना चाहिए, क्योंकि कुत्तों के हमलों में बच्चों सहित आम लोगों की जान जोखिम में पड़ रही है। जिसके प्रति प्रशासन को सख्त होने की जरूरत है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here