ढिल्लों भाइयों की खुदकुशी मामले में SHO सहित 3 आरोपियों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
punjabkesari.in Tuesday, Sep 05, 2023 - 03:50 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी : बीते दिनों जालंधर के थाना नं. 1 में पुलिस प्रताड़ना से परेशान होकर 2 भाइयों मानवजीत सिंह ढिल्लों और जश्नबीर सिंह ढिल्लों द्वारा गोइंदवाल साहिब पुल से ब्यास में छलांग लगाने के मामले में नामजद एस.एच.ओ नवदीप सिंह, महिला कांस्टेबल जगजीत कौर और मुंशी हलविंदर सिंह अभी भी फरार बताए जा रहे हैं। मामले में तलवंडी चौधरी थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ ‘लुक आऊट नोटिस’ जारी कर दिया है। इसके बाद अब तीनों आरोपी विदेश नहीं भाग पाएंगे।
जानकारी देते हुए तलवंडी चौधरियां के एस.एच.ओ. जसपाल सिंह ने कहा कि एस.एस.पी. कपूरथला के राजपाल सिंह एवं डी.एस.पी. बबनदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमें फरार आरोपियों की तलाश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ लुक आऊट नोटिस जारी किया गया है। पुलिस की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जानिए क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले जालंधर के थाना नं. 1 के एस.एच.ओ. नवदीप सिंह और अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा कथित तौर पर मारपीट करने और जलील करने से परेशान दो सगे भाईयों मानवजीत सिंह ढिल्लों और जश्नबीर सिंह ढिल्लों ने गोइंदवाल साहिब पुल से ब्यास दरिया में छलांग लगा दी थी। काफी दिन बीत जाने के बाद भी दोनों भाइयों का कोई पता नहीं चल रहा था। बीते दिन शाम करीब 6 बजे मंड चौधरीवाल के पास ढिल्लों भाइयों में से एक भाई का शव मिल गया था पर दूसरे भाई की तलाश अभी भी जारी है।
वहीं 16 दिन बाद ब्यास दरिया से जश्नबीर सिंह का शव मिलने के बाद इस मामले में घिरे जालंधर थाना डिवीजन नंबर 1 के एस.एच.ओ. के खिलाफ पंजाब पुलिस ने पुलिस स्टेशन के मुंशी बलविंदर के खिलाफ मामला दर्ज किया था। यह मामला आई.पी.सी. की धारा 306, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था पर तीनों आरोपी फरार हैं। इसके चलते पुलिस ने अब तीनों आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here