मिड डे मील के लिए जारी किए गए सख्त आदेश, पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Friday, May 24, 2024 - 06:57 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब स्टेट फूड कमीशन के मैंबर श्री विजय दत्त की तरफ से 16 मई, 2024 और 17 मई, 2024 को मिड डे मील की चैकिंग की गई थी। चैकिंग के दौरान सरकारी सीनियर सेकेंडरी समार्ट स्कूल खुशहाल, सरकारी प्राइमरी स्कूल खुशहाल (फिरोजपुर-2), सरकारी सीनियर सेकेंडरी समार्ट स्कूल शेरखा और सरकारी प्राइमरी स्कूल शेरखा में हेल्पलाइन नंबर और टेस्ट रजिस्टर मेंटेन नहीं किया हुआ था। 

PunjabKesari

इस संबंधित कहा गया कि इन स्कूलों को दंड पत्र भेजा जाए और हिदायतें दी जाए कि इस संबंधित भविष्य में अगर इस प्रकार की गलती दुबारा की गई तो स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। संबंधित स्कूलों के इलावा, जिले के बाकी स्कूलों को भी रोजाना टेस्ट रजिस्टर मेंटेन करना पड़ेगा और स्कूलों की तरफ से नियमों पूरा पालन किया जाए। इस संबंधित देरी में जिम्मेवारी स्कूल मुखिया की होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News