Punjab : हथियार रखने वाले जल्दी से कर लें ये काम! जारी हो गए सख्त आदेश
punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 05:18 PM (IST)
फिरोजपुर (कुमार) : जिला फिरोजपुर में जिला परिषद और पंचायत समितियों के मेंबरों के चुनाव 14 दिसंबर 2025 को करवाए जा रहे हैं जिनके परिणाम 17 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे और इन चुनावों के दौरान अमन और कानून बनाए रखने और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव करवाने के लिए जिला फिरोजपुर में किसी भी तरह के हथियार लेकर चलने पर पाबंदी लगा दी गई है।
जिला मजिस्ट्रेट फिरोजपुर दीपशिखा शर्मा ने यह आदेश जारी करते हुए कहा है कि उन सभी असला लाइसेंस धारकों को, जिनको जिला स्क्रीनिंग कमेटी की सिफारिश पर जिला मजिस्ट्रेट फिरोजपुर के दफ्तर द्वारा जारी किया गया है वह अपने हथियार और गोली सिक्का पुलिस थाने या असला डीलरों के पास जमा करवाएं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

