स्ट्रांग मैन इंडिया 2018 प्रतियोगिता में युवाओं ने दिखाए जौहर

punjabkesari.in Monday, Mar 12, 2018 - 01:33 PM (IST)

तलवंडी भाईः रविवार को सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल लड़के में सलीना हैल्थ क्लब की ओर से जगसीर सिंह मंगा की अध्यक्षता में स्ट्रांग मैन इंडिया 2018 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ एसजीपीसी सदस्य जत्थेदार सतपाल सिंह ने किया। 

PunjabKesari

इस अवसर पर उनके साथ नगर कौंसिल अध्यक्ष रुपिंदर सिंह व बलदेव सिंह भी मौजूद रहे। प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न मुकाबलों में विक्रम सिंह नवांशहर प्रथम, हैप्पी बराड़ दूसरे व गौरा तीसरे स्थान पर रहे। स्ट्रांग मैन इंडिया प्रतियोगिता में पंजाब राज्य के विभिन्न जिलों के अलावा अन्य राज्यों के करीब 150 युवकों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में 80 किलो की बोरी उठाकर ले जाना, तीन क्विंटल के टायर की पलटी लगाकर चक्कर लगाना के अलावा अन्य रोचक मुकाबले करवाए गए ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News