फेसबुक पर फोटो अपलोड करने से परेशान छात्रा ने खुद को लगाई आग

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2020 - 10:44 AM (IST)

घनौर(अली) : फेसबुक पर फोटो अपलोड करने से परेशान छात्रा ने तेल छिड़क कर खुद को आग लगा ली। पीड़िता के ताया केहर सिंह अनुसार उसकी भतीजी एक निजी स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ते समय गांव बघौरा के ही सहपाठी के संपर्क में आई। कुछ समय बाद परिवार ने अपनी बेटी को बघौरा स्कूल में से हटा कर 12वीं कक्षा में कहीं और दाखिल करवा दिया। कुछ दिनों पहले पीड़िता ने फेसबुक पर उसकी उक्त विद्यार्थी के साथ लगी हुई फोटो देखी।

इसके बाद वह मानसिक तौर पर परेशान रहने लगी। रविवार को जब पूरा परिवार घर पर था और वह अपनी परीक्षा की तैयारी कर रही थी तो अचानक उसने खुद पर तेल छिड़क कर आग लगा ली। प्राथमिक डाक्टरी सहायता के लिए उसे अस्पताल पहुंचाया गया। वह 45 प्रतिशत झुलस चुकी है। उक्त मामले में थाना खेड़ी गंडिया में केस दर्ज कर लिया गया है। इंस्पैक्टर महमा सिंह ने बताया कि पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। कथित आरोपी बघौरा निवासी कमलजीत पर पर्चा दर्ज कर कर कार्रवाई शुरू दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News