अध्यापकों की हड़ताल पर छात्रों ने सरकार को लगाई फटकार

punjabkesari.in Wednesday, Mar 11, 2020 - 03:17 PM (IST)

अमृतसर(सुमित खन्ना): अपनी मांगों को लेकर अमृतसर के सरूप रानी कालेज के अध्यापकों द्वारा अनिश्चित काल के लिए हड़ताल की जा रही है। इसका छात्रों की पढ़ाई पर भी प्रभाव पड़ रहा है। इसी के चलते आज छात्रों ने सरकार को फटकार लगाई। छात्रों का कहना है कि 'यह हमारा भविष्य है'। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द अध्यापकों की मांगों को पूरा करे जिससे उनकी पढ़ाई का नुकसान न हो। 

यहां बता दें कि मांगों को लेकर पंजाब के सभी ई.टी.टी अध्यापक अनिश्चित काल के लिए हड़ताल पर बैठे हुए हैं। पंजाब में 48 कालेजों में 1011 अध्यापक हड़ताल पर हैं। अब इनके हक में छात्र भी उतर आए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News