विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेता सब-इंस्पेक्टर रंगे हाथों काबू

punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 05:52 PM (IST)

लुधियाना (राज, गौतम): पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अपने अभियान के दौरान बुधवार को पुलिस जिला खन्ना के पीएस मलौद में तैनात एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर (एसआई) जगजीत सिंह (नंबर 462/खन्ना) को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर किया है। जानकारी के अनुसार सब-इंस्पेक्टर को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ काबू किया है। दरअसल खन्ना के पुलिस स्टेशन मलौद में तैनात एक सब इंस्पेक्टर को 20 हजार रुपए की  रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी से रिश्वत के तौर पर ली गई राशि भी बरामद कर ली। आरोपी की पहचान पुलिस ने सब इंस्पेक्टर जगजीत सिंह के रूप में की है। आरोपी के खिलाफ ब्यूरो के लुधियाना रेंज में भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को विजीलेंस की टीम ने ट्रैप लगा कर दो सरकारी गवाहों  की मौजूदगी में गिरफ्तार किया है। आरोपी को वीरवार को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। 

विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्त्ता ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पायल के गांव शेखां के रहने वाले हरदीप सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। उक्त शिकायतकर्त्ता ने पुलिस को शिकायत दी थी कि 28 सितंबर 2023 को उसका भाई जगतार सिंह नशा मुक्ति केन्द्र से दवा लेने के लिए सिविल अस्तपताल मलौद गया था। बाद में पता चला कि उनके भाई के खिलाफ पुलिस स्टेशन मलौद में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। पता चलने पर उक्त आरोपी को मिलने के लिए अपने गांव के परमजीत सिंह के साथ पुलिस स्टेशन गया तो पता चला कि उसके भाई के खिलाफ 28 सितंबर 2023 को एफआई आर 101 मामला दर्ज किया गया है। आरोपी ने उसे मामले में फंसाने की धमकी देते हुए 15 हजार रुपए की रिश्वत ले ली। आरोपी ने कहा कि मामले में अभी मोटरसाइकिल नहीं दिखाया गया है, अगर वह 20 हजार रुपए की रिश्वत देते है तो वह मामले में मोटरसाइकिल नहीं दिखाएगा। इसी बात को लेकर उक्त आरोपी उसे बार बार धमकियां देता रहा। 

आखिर में शिकायतकर्त्ता ने लुधियाना रेंज विजीलेंस आफिस में शिकायत दी। जिस पर विजीलेंस की तरफ से कार्रवाई की गई। जांच अफसर ने बताया कि आरोपी के अन्य संपर्को को लेकर भी जांच की जा रही है कि अन्य किसी पुलिस मुलाजिम का इस मामले में संबंध है या नहीं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News