नगर कौंसिल के सीनियर उप-प्रधान के बेटे ने की आत्महत्या
punjabkesari.in Sunday, Apr 23, 2017 - 03:36 PM (IST)
तरनतारन:तरनतारन में अकाली-भाजपा एक दूसरे के खिलाफ हो गए हैं। भाजपा के जिला प्रधान जसवंत सिंह पड्डा से दुखी होकर अकाली नेता बलजीत सिंह महंत के बेटे ने अात्महत्या कर ली है। मनदीप ने खुद को गोली मारी है। पुलिस ने पड्डा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बलजीत सिंह ने कहा कि पड्ढा ने उनकी कई जमीनों पर कब्जा कर लिया है । वह जमीन कब्जाने की धमकियां देता था। पड्ढा ने बीच सड़क घेरकर बेटे को कई बार जलील भी किया, जिससे दुखी होकर बेटे ने जान दे दी। पुलिस ने पड्ढा की तलाश शुरू कर दी है। अकाली नेता बलजीत सिंह की पत्नी रेणु महंत नगर कौंसल की वरिष्ठ उप-प्रधान है।