Pics: कलाई पर राखी और सिर पर सेहरा सजा कर दी गुरप्रीत सिंह को अंतिम विदाई, हर आंख थी नम

punjabkesari.in Friday, Apr 22, 2022 - 11:52 AM (IST)

टांडा उड़मुड़ ( परमजीत सिंह मोमी, जसविन्दर,वरिन्दर पंडित): दुबई में मौत का शिकार हुए गांव मुनक कलां के नौजवान गुरप्रीत सिंह (22) का आज उसके पैतृक गांव के श्मशान घाट में सैंकड़ों नम आंखों से अंतिम संस्कार किया गया। 
 PunjabKesari
इस दौरान मृतक की बुआ राजबीर कौर और उनके दूसरे परिजनों ने गुरप्रीत की कलाई पर राखी बांध कर और सिर पर सेहरा सजा कर रोते बिलखते अंतिम विदाई दी। इस मौके पर हलका विधायक जसबीर सिंह राजा ने मृतक गुरप्रीत सिंह की मौत पर दुख सांझा करते कहा कि वह पंजाब के मुख्यमंत्री से संबंध कायम करके परिवार की हर संभव सहायता करेंगे।

PunjabKesari

बता दें कि गांव मूनक कलां (टांडा-होशियारपुर) के 22 वर्षीय युवक की दुबई में एक दुर्घटना में मौत हो गई, जो गरीबी और घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए पुर्तगाल गया था। गत 10 अप्रैल को  अचानक ही एक हादसे दौरान गुरप्रीत सिंह दुबई के एक होटल की 14वीं मंजिल से 8वीं मंजिल पर आ गिरा। इस हादसे में  उसकी  मौत हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News