Pics: कलाई पर राखी और सिर पर सेहरा सजा कर दी गुरप्रीत सिंह को अंतिम विदाई, हर आंख थी नम
punjabkesari.in Friday, Apr 22, 2022 - 11:52 AM (IST)
टांडा उड़मुड़ ( परमजीत सिंह मोमी, जसविन्दर,वरिन्दर पंडित): दुबई में मौत का शिकार हुए गांव मुनक कलां के नौजवान गुरप्रीत सिंह (22) का आज उसके पैतृक गांव के श्मशान घाट में सैंकड़ों नम आंखों से अंतिम संस्कार किया गया।
इस दौरान मृतक की बुआ राजबीर कौर और उनके दूसरे परिजनों ने गुरप्रीत की कलाई पर राखी बांध कर और सिर पर सेहरा सजा कर रोते बिलखते अंतिम विदाई दी। इस मौके पर हलका विधायक जसबीर सिंह राजा ने मृतक गुरप्रीत सिंह की मौत पर दुख सांझा करते कहा कि वह पंजाब के मुख्यमंत्री से संबंध कायम करके परिवार की हर संभव सहायता करेंगे।
बता दें कि गांव मूनक कलां (टांडा-होशियारपुर) के 22 वर्षीय युवक की दुबई में एक दुर्घटना में मौत हो गई, जो गरीबी और घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए पुर्तगाल गया था। गत 10 अप्रैल को अचानक ही एक हादसे दौरान गुरप्रीत सिंह दुबई के एक होटल की 14वीं मंजिल से 8वीं मंजिल पर आ गिरा। इस हादसे में उसकी मौत हो गई।