केजरीवाल पर सुखबीर बादल का तीखा हमला

punjabkesari.in Friday, Jan 14, 2022 - 09:47 AM (IST)

जीरकपुर/चंडीगढ़ (अश्विनी, मेशी): शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कन्वीनर अरविन्द केजरीवाल पर तीखा हमला बोला है। सुखबीर बादल ने कहा कि केजरीवाल पंजाब में मुख्यमंत्री पद के लिए लोगों से राय मांगने का नाटक कर रहे हैं। जीरकपुर में कांग्रेस के नेताओं को शिरोमणि अकाली दल में शामिल करने संबंधित प्रोग्राम दौरान बादल ने कहा कि वास्तविकता यह है कि केजरीवाल खुद पंजाब के मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं और लोगों को मूर्ख बनाने के लिए नौटंकी का सहारा ले रहे हैं। 

सुखबीर बादल ने कहा कि यह एक नकली चेहरा पेश करना चाहते हैं और छिपा एजेंडा यह है कि केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री के पद पर नजर रखी हुई है। ‘आप’ का गाना भी उसकी पुष्टि करता है, जिसमें केजरीवाल, केजरीवाल और सिर्फ केजरीवाल शब्द है। उन्होंने कहा कि राघव चड्ढा राज के नेताओं की अनदेखी करते पंजाब में प्रेस कान्फ्रेंसों को संबोधन कर रहे हैं। उन्होंने केजरीवाल से पूछा कि क्या उनको लगता है कि पंजाबी मूर्ख हैं और अपने राज्य के लिए कुछ नहीं सोच सकते?

यह भी पढ़ेंः केजरीवाल द्वारा 'पंजाब मॉडल' के ऐलान पर नवजोत सिद्धू का तीखा हमला

उधर, प्रोग्राम दौरान पंजाब में कांग्रेस पार्टी को उस समय बड़ा झटका लगा, जब उसके जीरकपुर से सचिव, एम.सी. और पूर्व सरपंच जसपाल सिंह अपने समर्थकों के साथ पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल की हाजिरी में अकाली दल में शामिल हो गए। इस दौरान अकाली दल प्रधान ने जसपाल सिंह को पार्टी उपप्रधान बनाने का ऐलान किया और कहा कि उनको पार्टी के लिए चुनाव कार्य सौंपा जाएगा। बादल ने कहा कि अकाली दल एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो लोगों की आवाज है और लोगों के अधिकारों के लिए लड़ती है, जबकि दूसरी पार्टियों के फैसले दिल्ली में लिए जाते हैं। 

उन्होंने कहा कि भाजपा आज पंजाब में जो कर रही है, वही पश्चिमी बंगाल में कर रही थी परन्तु वहां के वोटरों ने इस राष्ट्रीय पार्टी पर अपनी क्षेत्रीय पार्टी टी.एम.सी. को चुना है। पंजाबी इसी को राज्य में दोहराएंगे और भाजपा को राज से बाहर कर देंगे। बादल ने कहा कि पंजाब में तीन पार्टियों से हमले हो रहे हैं, जिन्होंने पिछले दिनों पंजाब विरोधी फैसले लिए थे। उन्होंने कहा कि ‘आप’ कन्वीनर और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में राज्य के थर्मल प्लांटों को बंद करने की मांग की और पंजाब दरियाई पानी की एस.वाई.एल नहर के द्वारा मांग की। 

यह भी पढ़ेंः कोई ऐसा दिन नहीं जब नेताओं के भाजपा छोड़ने की खबर न हो: पवार

उन्होंने कहा कि भाजपा ने तीन खेती कानून बनाए, जिनको देश के किसानों के आंदोलन के बाद निरस्त करना पड़ा। कांग्रेस ने भी पंजाब को लूटा। इन सभी पार्टियों ने पंजाब को लूटने के अकेले एजेंडे और लोगों के साथ झूठे वायदे किए और यह केवल अकाली दल ही है, जो लोगों की सेवा करता है। इस मौके स्थानीक विधायक और पूर्व मुख्य सांसदीय सचिव एन.के. शर्मा भी मौजूद थे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News