गुरदासपुर बेअदबी पर बोले सुखबीर बादल, पंजाब सरकार पर साधा निशाना
punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2023 - 09:11 PM (IST)

चंडीगढ़ : गुरदासपुर बेअदबी पर अकाली दल प्रधान सुखबीर बादल ने कई तरह के सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि दो सप्ताह का समय बीत जाने के बाद भी अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि दो हफ्ते के बाद भी सरकार की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया गया, जबकि उनकी सरकार के समय में हुई बेअदबियों की घटनाओं को पूरे जोर-शोर से उठाते हैं। सुखबीर ने कहा कि अभी तक न तो गुरदासपुर बेअदबी के दोषी पकड़े गए और न ही मुख्यमंत्री या उनके किसी मंत्री या खुद को पंथक कहने वाले स्पीकर साहब ने इस मामले में एक भी शब्द बोला है।
जिक्रयोग्य है कि दीनानगर के गुरुघर में बेअदबी की घटना हुई थी, इस पूरे मामले में एक्शन को लेकर सुखबीर ने सवाल उठाए हैं। सुखबीर ने अपने टवीट में कहा है कि क्या 2015 में हुई बेअदबी की घटना और अब हुई घटना में कोई फर्क है।