करतारपुर काॅरिडोर से पैसे कमाने में लगा पाकिस्तानः सुखबीर बादल

punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2019 - 05:39 PM (IST)

जलालाबाद (सेतिया,सुमित): फिरोजपुर सांसद सुखबीर सिंह बादल ने आज जलालाबाद हलके का धन्यवादी दौरा किया। इस दौरान कैप्टन सरकार पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कैप्टन के सारे सलाहकार दलबदलू हैं। पंजाब में सरकार नाम की कोई चीज ही नहीं है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने करतारपुर काॅरिडोर पर बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान काॅरिडोर के नाम पर पैसा इकट्ठा कर रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने करतारपुर जाने वाली संगत पर टैक्स लगाकर गलत फैसला किया जो कि उसे वापिस लेना चाहिए।

दूसरी तरफ बीते दिन लोगों द्वारा पंजाब पुलिस के मुलाजिमों की पिटाई किए जाने पर सुखबीर ने कहा कि पुलिस की इज्जत करनी चाहिए, उनकी मारपीट नहीं। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह आम जनता के साथ मिलते-जुलते नहीं, जिस कारण लोग परेशान हो रहे हैं और अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News