SIT के सामने पेश हुए सुखबीर सिंह बादल, पूछताछ जारी
punjabkesari.in Saturday, Jun 26, 2021 - 11:44 AM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत): कोटकपूरा गोलीकांड मामले की जांच कर रही ऐस.आई. टी. आज अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल से पूछताछ करने पहुंची। एस.आई.टी. के सामने पेश होने के लिए पूर्व उपमुख्य मंत्री सुखबीर बादल चंडीगढ़ के सैक्टर 32 पुलिस हैडक्वाटर में पहुंच गए हैं, जहां वह उनके सवालों का सामना करेंगे। यहां ख़ास तौर पर बताने योग्य है कि 2015 को हुई पुलिस फायरिंग में दो नौजवानों की मौत हो गई थी और कई लोग ज़ख़्मी हो गए थे। उस समय सुखबीर सिंह बादल उपमुख्य मंत्री थे। फिलहाल एस.आई.टी. की तरफ से सुखबीर सिंह बादल के पूछताछ जारी है।
इससे पहले एस.आई.टी. ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से भी पूछताछ की थी। एस.आई.टी. सैक्टर -4 स्थित बादल के सरकारी फ़लैट में पहुंची थी और तकरीबन अढाई घंटे पूछताछ की गई थी। इस पूछताछ पर प्रकाश सिंह बादल ने सवाल भी उठाए थे। दरअसल एस.आई.टी. में शामिल पंजाब के पूर्व डायरैक्टर प्रासीक्यूशन विजय सिंगला ने जब बादल से सवाल पूछा तो उन इस पर ऐतराज़ जताते हुए पूछा कि आप कौन हो? इस पूछताछ के बाद अकाली दल ने भी सिंगला पर सवाल उठाए थे। जिस के बाद विजय सिंगला ने स्पैशल इन्वेस्टिगेशन टीम से इस्तीफ़ा दे दिया।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here