सुखबीर सिंह बादल ने मैंबरों को दिए SGPC का प्रधान चुनने का अधिकार

punjabkesari.in Monday, Nov 29, 2021 - 12:01 PM (IST)

अमृतसर (दीपक शर्मा): शिरोमणि अकाली दल बादल के प्रधान सरदार सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि जिसको भी मैंबर योग्य समझेंगे उसके पास से सेवा ले लेंगे। शिरोमणि समिति के मुख्य कार्यालय तेजा सिंह समुद्री हाल में संबंधित 100 के करीब सदस्यों के साथ बात करने और उनकी राय जानने के बाद सुखबीर बादल ने कहा कि सदस्यों ने उनको प्रधान चुनने के अधिकार के दिए हैं परन्तु फिर भी हाउस में मैंबर ही अपना प्रधान और बाकी पदाधिकारी चुनेंगे। समिति पदाधिकारियों का चयन में प्रमुख लिफाफा कल्चर बारे बादल ने कहा कि न तो उनके पास कोई लिफाफा है और न ही वह पैन रखते हैं, जिसके साथ किसी का नाम लिखकर लिफाफे में पाया जा सके। 

यह भी पढ़ेंः CM चरणजीत सिंह चन्नी बच्चों का यह सपना किया पूरा

उन्होंने बीबी जगीर कौर के एक साल के कार्यकाल की भरपूर प्रशंसा करते कहा कि बीबी जी ने पूरी तनदेही के साथ सेवा की है और उनको राजनीति के क्षेत्र में बीबी जी की सेवाओं की भी जरूरत है। इस मौके बादल को शिरोमणि समिति के अधिकारियों की तरफ से सम्मानित भी किया गया। इस सभा में सुखबीर सिंह बादल के साथ शिरोमणि समिति मौजूदा प्रधान बीबी जगीर कौर, पार्टी के प्रवक्ता दलजीत सिंह चीमा, सीनियर अकाली नेता सिकन्दर सिंह मलूका, शिरोमणि समिति मुख्य सचिव हरजिन्दर सिंह धामी, संत बलबीर सिंह घुन्नस आदि उपस्थित थे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News