भाजपा के साथ गठबंधन टूटने पर सुखबीर सिंह बादल का बड़ा बयान, रैली में निकाली भड़ास

punjabkesari.in Sunday, Aug 29, 2021 - 06:25 PM (IST)

फगवाड़ा (जलोटा): शिरोमणी अकाली दल के राष्ट्रीय प्रधान और पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने कहा है कि शिरोमणी अकाली दल भाजपा गठबंधन इसलिए टूटा क्योंकि भाजपा ने पंजाबियों और किसानों की पीठ में छुरा मारकर धोखा दिया है। आज फगवाड़ा में बहुजन समाज पार्टी और शिरोमणी अकाली दल की तरफ से रैली के दौरान सरदार बादल ने कहा कि यह गठबंधन कभी न टूटता यदि भाजपा पंजाबियों और किसानों के साथ धोखा न करती। 

उन्होंने कहा कि पंजाब को एक अहंकारी राजा ने पिछले साढ़े चार साल से पूरी तरह बरबाद कर दिया है। आज पंजाब की हकीकत यह है कि कांग्रेस सरकार में मौजूद कुछ मंत्रियों और विधायकों की आपसी मिलीभगत करके यहाँ ड्रग, रेेता, स्कालरशिप और अवैध शराब का माफिया बना हुआ है जो पंजाब को दोनों हाथों से लूट रहा है। बहुजन समाज पार्टी और शिरोमणी अकाली दल बादल का कई सालों के बाद हुआ गट्ठबंधन आपसी भाईचारे का प्रतीक है जो हमेशा तक चलेगा। बादल ने कहा कि पंजाब के लोग आम आदमी पार्टी से सचेत रहे क्योंकि दिल्ली का मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल लोगों से झूठे वायदे कर बहुत बड़े स्तर पर फ्रॉड कर रहा है। आप नेता गांवों और शहरों में जाकर लोगों के कम बिजली के बिल और मुफ़्त बिजली देने के वायदे करके फार्म भरवा रहे हैं जोकि पूरी तरह झूठ है।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News