अकाली दल को बड़ा झटका, ढींडसा ने राज्यसभा के नेता पद से दिया इस्तीफा

punjabkesari.in Saturday, Oct 19, 2019 - 01:03 PM (IST)

चण्डीगढ़ (वरुण): शिरोमणि अकाली दल को उस समय बड़ा झटका लगा, जब अकाली दल के सीनियर नेता और सांसद सुखदेव सिंह ढींडसा ने राज्यसभा में अकाली दल के  ग्रुप लीडर के पद से इस्तीफा दिया है ।

बताया जा रहा है कि ढींडसा ने अपना इस्तीफ़ा राज्यसभा के सभापति व उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू को भेजा है। सूत्रों मुताबिक उन्होंने अपना इस्तीफ़ा अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल को गत दिवस ही भेज दिया था। बता दें कि अकाली दल से नाराज़ चल रहे ढींडसा ने पिछले साल 29 सितम्बर को पार्टी के सभी पद से इस्तीफ़ा दे दिया था, हालांकि उन्होंने इस्तीफ़ा देने का कारण अपनी ख़राब रहती सेहत को बताया था। ढींडसा के इस्तीफे के बाद पंजाब की सियासत में काफ़ी चर्चा रही थी। सुखदेव सिंह ढींडसा अप्रैल, 2010 से अकाली दल की तरफ से राज्यसभा मैंबर चले आ रहे हैं । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News