SIT विवाद कैप्टन तथा बादलों की दोस्ती का एक और उदाहरण : खैहरा

punjabkesari.in Sunday, Jun 02, 2019 - 03:00 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब एकता पार्टी प्रधान सुखपाल सिंह खैहरा ने आरोप लगाया है कि राज्य के मुख्यमंत्री कै. अमरेंद्र सिंह व पंजाब पुलिस के प्रमुख दिनकर गुप्ता श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी और बहबलकलां गोलीकांड की जांच कर रही विशेष जांच समिति की रिपोर्ट को डी-रेल कर दोषियों को राहत प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं।

यह कैप्टन तथा बादलों की दोस्ती का एक और उदाहरण।  उन्होंने कहा कि यह संभव ही नहीं कि जांच समिति के 4 सदस्य मुख्यमंत्री या डी.जी.पी. के निर्देशों के बगैर सार्वजनिक रूप से रिपोर्ट का विरोध कर सकें। खैहरा ने कहा कि सब जानते है कि कैप्टन अमरेंद्र सिंह तथा बादल परिवार के बीच फ्रैंडली मैच चल रहा है। कांग्रेस सरकार ने पिछले 10 वर्षों में बादल कुशासन दौरान हुए भ्रष्ट कार्यों की जांच से स्पष्ट तौर पर इंकार कर दिया था। न ही मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह  ने  ड्रग मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री विक्रम मजीठिया के खिलाफ किसी भी जांच के आदेश नहीं दिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News