जाखड़ की घोषणाः गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए लगाई जाएगी एक और दूरबीन

punjabkesari.in Monday, Dec 24, 2018 - 09:38 AM (IST)

डेरा बाबा नानक/ बटाला(बेरी): गुरदासपुर से लोक सभा सदस्य व पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान सुनील जाखड़ ने आज घोषणा की है कि वह डेरा बाबा नानक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बने दर्शन स्थल पर अपने एम.पी. लेड कोटे में से एक और दूरबीन लगवा कर देंगे ताकि जितनी देर करतारपुर साहिब कॉरीडोर नहीं खुलता, उतनी देर संगत इस दूरबीन के जरिए गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन कर सके।

PunjabKesari

जाखड़ ने कहा कि चाहे सीमा पर पहले भी एक दूरबीन लगी हुई है, लेकिन वह पुरानी हो गई है और श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के मद्देनजर संगत बड़ी संख्या में अपने इस बिछुड़े गुरुधाम के दर्शनों के लिए पहुंच रही है, जिसके चलते एक और दूरबीन लगाने की आवश्यकता है। वह अपने एम.पी. लैड फंड में से यह दूरबीन लगवा कर देंगे जो बहुत जल्द दर्शन स्थल पर स्थापित कर दी जाएगी।

PunjabKesari 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News