गुरप्रीत पलहेरी को ‘प्रतिनिधि‘ नियुक्त करने पर सन्नी देओल ने दी सफाई

punjabkesari.in Tuesday, Jul 02, 2019 - 06:25 PM (IST)

चंडीगढ़: फिल्म अभिनेता और पंजाब के गुरदासपुर से सांसद सन्नी देओल ने स्थानीय स्तर पर कामकाज देखने के लिए अपना ‘प्रतिनिधि‘ नियुक्त करने के विवाद को लेकर आज सफाई दी और कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बेवजह मामले को तूल दिया जा रहा है। 

PunjabKesari

सांसद ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा है कि उन्होंने गुरदासपुर में अपने कार्यालय का प्रतिनिधित्व करने के लिए निजी सहायक की नियुक्ति की है। इसका कारण है कि जब वह संसद में या किसी निजी कार्य के सिलसिले में गुरदासपुर में न हों तो कार्य सुचारू रूप से चले। उन्होंने कहा है कि उद्देश्य सिर्फ इतना ही है कि कोई कार्य न रुके और उन्हें जानकारी मिलती रहे। अंत में उन्होंने कहा है कि गुरदासपुर से चुने गए सांसद के रूप में वह क्षेत्र की सेवा के लिए कटिबद्ध हैं और जो कर सकते हैं करेंगे। 

PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि कल देओल ने पटकथा लेखक गुरप्रीत पलहेरी को अपना प्रतिनिधि नियुक्त करने की घोषणा की थी और कहा था कि वह (पलहेरी) संबंधित अधिकारियों के साथ संसदीय क्षेत्र से संबंधित बैठकों व अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

Image result for gurpreet singh palheri


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News