Vigilance Action : सुपरिटेंडेंट इंजीनियर रिश्वत लेता रंगे हाथों गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, May 15, 2023 - 08:45 PM (IST)

चंडीगढ़ : मोहाली में विजीलैंस विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि विजिलेंस ब्यूरो ने बकाया बिलों की रिपोर्ट बदले एक लाख रुपये रिश्वत लेने के मामले में जल आपूर्ति विभाग मोहाली में तैनात एक सुपरिटेंडेंट इंजीनियर को गिरफ्तार किया है। उक्त इंजीनियर पर एक लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोपों के तहत कार्रवाई की गई है। 

दरअसल विजीलैंस विभाग को लखपत राय निवासी श्री मुक्तसर साहिब की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। शिकायतकर्ता का कहना है कि आरोपी सुपरिंडेंटेंट इंजीनियर ने बकाया बिलों के निपटारे व उक्त प्रोजेक्ट के निरीक्षण रिपोर्ट पेश करने के बदले उससे दो लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसके बाद एक लाख रुपये में सौदा तय हुआ। विजिलेंस ने ट्रैप लगाकर आरोपी को एक लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News