अंतिम समय में कैसी थी Surinder Shinda की हालत, बेटे ने बयां किया दर्द (Watch Video)

punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2023 - 11:33 AM (IST)

लुधियानाः पंजाबी गायक सुरिंदर शिंदा का लंबे समय से बीमार रहने के चलते आज निधन हो गया। उनके आखिरी पलों पर बेटे मनिंदर शिंदा ने अपना दर्द बयां किया है। मनिंदर ने कहा कि वह आज सुबह साढे 6 बजे अस्पताल पहुंचे थे और उन्होंने देखा कि पिता का हार्ट सिंक हो गया था। अस्पताल वालों ने काफी कोशिश की पर कोई असर नहीं दिखा। 

मनिंदर ने बताया कि उनके पेट में दर्द था, तब वह कनाडा में थे यहां गोल्डी चौहान देखभाल कर रहे थे। इसके बाद ऑपरेशन हुआ, फिर इंफेक्शन इतनी बढ़ गई कि 2-3 दिन हम इसी उम्मीद में रहे कि ठीक हो जाएंगे पर उनकी सेहत ज्यादा खराब हो गई। शिंदा की Chest Infection Blood Infection में बदल गई। 

आखिर एक महीने की कोशिश के बाद आज वह हार गए। अंतिम संस्कार के बारे बोलते हुए बेटे ने कहा कि अभी कोई दिन तय नहीं किया गया है क्योंकि परिवार ने बाहर से आना है। उनके आने के बाद ही सब तय किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News