केंद्रीय जेल में कैदी का हैरानीजनक कारनामा, प्रशासन में मचा हड़कंप
punjabkesari.in Friday, Feb 03, 2023 - 01:40 PM (IST)

कपूरथला/जालंधर: कपूरथला की सेंट्रल जेल में एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कपूरथला जेल के बाथरूम में एक कैदी ने ग्रिल से पगड़ी बांधकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक व्यक्ति की पहचान गुरनाम सिंह पुत्र हुकम सिंह उम्र लगभग 55 वर्ष निवासी गोसोवाल थाना मेहतपुर जिला जालंधर के रूप में हुई है।
उसके खिलाफ मेहतपुर थाने में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत केस नंबर 103 दर्ज किया गया है और वह 1 फरवरी को कपूरथला जेल आया और था और 2 फरवरी की देर रात अपने बैरक के बाथरूम के एग्जॉस्ट फैन की ग्रिल से पगड़ी बांधकर आत्महत्या कर ली। जेल सुपरिटेंडेंट इकबाल सिंह ने पुष्टि की है कि मृतक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। उन्होंने कहा कि उक्त व्यक्ति एच.आई.वी. और एच.सी.वी. से पीड़ित था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here