जालंधर में डेंगू के लार्वा की जांच हेतु यूं होगा Survey, नगर निगम कमिश्नर ने लोगों से की ये अपील
punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2023 - 08:42 PM (IST)

जालंधर: नगर निगम कमिश्नर अभिजीत कपलिश ने गुरुवार को शहर में डेंगू के लार्वा की जांच के लिए शुक्रवार से घर-घर अभियान चलाने के आदेश जारी किए। नगर निगम में वर्कशॉप की अध्यक्षता करते हुए अभिजीत कपलिश ने कहा कि नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग ने शहर में हर साल डेंगू के मामले सामने आने वाले 115 गंभीर स्थानों की पहचान की है। उन्होंने कहा कि नगर निगम का प्रत्येक राजपत्रित अधिकारी अपनी टीम के साथ प्रातः 8 बजे से प्रातः 10 बजे तक फील्ड में रहेगा तथा अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर सर्वेक्षण सुनिश्चित करेगा।
उन्होंने कहा कि डेंगू का लार्वा पाए जाने पर चालान काटने के अतिरिक्त टीमों द्वारा लोगों को डेंगू के लिए ज़िम्मेदार एडी एगीपिट और एडीज़ एल्बोपिक्टस मच्छरों के बारे में जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर के निवासियों को निर्देश दिया जाएगा कि वे पानी की टंकियों और कंटेनरों को ढंक कर रखें और अपने घरों और अन्य इमारतों के आस-पास पानी इकट्ठा न होने दें। उन्होंने कहा कि पानी के कंटेनर जैसे बर्तन, फ्रिज ट्रे, टायर, कूलर आदि की जांच की जाएगी क्योंकि ये डेंगू मच्छरों के पनपने का मुख्य कारण हैं।
अभिजीत कपलिश ने बताया कि टीम सर्वे से संबंधित फोटो और वीडियो तुरंत स्पेशल सेल के व्हाट्सऐप ग्रुप में शेयर करेगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने कार्यालयों में लार्वा का निरीक्षण भी सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की कड़ी निगरानी की जाएगी तथा लापरवाही करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ सख़्त कार्यवाही की जाएगी।
नगर निगम कमिश्नर ने स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों से यह सुनिश्चित करने के लिए भी कहा कि छात्र अपने पैरों और बाहों को अच्छी तरह से ढंकने के लिए पूरी बाजू की शर्ट और ट्राऊज़र पहनें। उन्होंने शहर वासियों से अपील की है कि वे अपने घरों में डेंगू के लार्वा की जांच के लिए आने वाली टीमों को पूरा सहयोग दें। उन्होंने लोगों से कहा कि घरों और गलियों में कहीं भी पानी जमा न होने दें क्योंकि डेंगू से बचने का यही सबसे अच्छा तरीका है। उन्होंने कहा कि इलाज से बचना ही अच्छा है। इसलिए लोगों को डेंगू के खिलाफ इस जंग में शामिल होना चाहिए। इस दौरान ज़िला एपिडिमॉलॉजिस्ट डॉ. आदित्य पाल सिंह द्वारा डेंगू रोग के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here