पुलिस हिरासत में युवक की संदिग्ध मौ''त, गुस्से में आए परिजनों ने उठाया यह कदम

punjabkesari.in Sunday, Oct 26, 2025 - 12:48 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी (धीर) : सुल्तानपुर लोधी के मसीतां गांव के एक युवक की पुलिस हिरासत में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। हालांकि पुलिस युवक को इलाज के लिए सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी लेकर आई थी लेकिन वहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार ने बताया कि गांव के ही एक युवक की हाल ही में मौत हो गई थी जिसके बाद पुलिस लगातार उनके घर पर दबिश दे रही थी। लेकिन वह अपने मोहतबर लोगों के साथ गत दिन दोपहर 2 बजे अपने बेटों वीरपाल और राहुल को सुल्तानपुर लोधी थाने में लेकर आए। जहां पुलिस ने दोनों भाइयों की पिटाई की।

police station

इस दौरान वीरपाल की मौत हो गई। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने दूसरे पक्ष से रिश्वत लेकर उसके बेटे वीरपाल पर अत्याचार किया। उन्होंने मांग की कि मामले की जांच की जाए और आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। इस मौके पर परिजनों ने सिविल अस्पताल के बाहर सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और आरोपियों को सजा देने की मांग की।

इस मौके पर मृतक युवक वीरपाल का शव सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी के शवगृह में रखवाया गया है और परिजनों ने समाचार लिखे जाने तक अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया था। उधर घटनास्थल पर पहुंचे एस.पी. (डी) कपूरथला प्रभजोत सिंह विर्क ने परिजनों से बात की और कहा कि मामले की जांच की जा रही है और इस मामले की जांच ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट से करवाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि युवक की मौत कैसे हुई। इस मौके पर ए.एस.पी. सुल्तानपुर लोधी धीरेंद्र वर्मा, डी.एस.पी. हरगुरदेव सिंह, डी.एस.पी. परमिंदर सिंह भंडाल, इंस्पैक्टर जरनैल सिंह, थाना प्रमुख सुल्तानपुर लोधी इंस्पैक्टर सोनमदीप कौर, इंस्पैक्टर सरबजीत सिंह आदि बड़ी संख्या में पुलिस पार्टी मौजूद थी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News