महानगर में Swine Flu व Dengue ने मचाया कहर, आज इतने मरीज Positive
punjabkesari.in Thursday, Sep 22, 2022 - 07:00 PM (IST)

लुधियाना (सहगल): स्थानीय अस्पतालों में स्वाइन फ्लू के 20 मरीज भर्ती किए हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इनमें 4 मरीजों को पॉजिटिव बताया है। इन 4 मरीजों में 2 जिले के रहने वाले हैं जबकि 2 दूसरे जिलों आदि से संबंधित है। 16 मरीजों को संदिग्ध श्रेणी में रखा गया है। जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉक्टर रमनप्रीत कौर ने बताया 16 संदिग्ध मरीजों में 8 जिले के रहने वाले हैं जबकि 8 दूसरे जिलों से संबंधित है।
उन्होंने बताया कि अब तक जिले में स्वाइन फ्लू के 100 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। इनमें से 39 जिले के रहने वाले हैं जबकि 61 दूसरे जिलों व राज्यों से संबंधित हैं। इसके अलावा 411 मरीजों को संदिग्ध श्रेणी में रखा गया है इनमें 254 दूसरे जिलों व राज्यों के रहने वाले हैं जबकि 157 जिले से संबंधित है। वर्तमान में अस्पतालों में जिले के रहने वाले 10 पॉजिटिव मरीज उपचाराधीन है। 22 मरीजों को ठीक होने के उपरांत डिस्चार्ज किया जा चुका है। इनमें 7 मरीजों की मौत हो चुकी है।
डेंगू के कई मामले आए सामने
स्थानीय अस्पतालों में डेंगू के 35 मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग में इनमें 9 मरीजों में डेंगू की पुष्टि की है जबकि 26 को संदिग्ध श्रेणी में रखा गया है। 9 मरीजों में 2 जिले के रहने वाले हैं जबकि साथ दूसरे जिलों आदि से संबंधित है। उल्लेखनीय है कि जिले के अस्पतालों में सामने आए मरीजों में से स्वास्थ्य विभाग द्वारा 195 मरीजों को पॉजिटिव घोषित किया गया है। इनमें से 96 मरीज जिले के रहने वाले हैं जबकि 99 मरीज दूसरे जिलों व राज्यों से संबंधित है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

मुख्यमंत्री राहत कोष में विभिन्न बोर्ड/निगम द्वारा दी गई 130.53 करोड़ रूपए की सहायता राशि, CM नीतीश ने इस सामाजिक पहल की सराहना की

पाकिस्तानी के दो न्यायाधीशों ने पीठ गठन के प्रधान न्यायाधीश की शक्ति को चुनौती दी

Chaiti Chhath Puja 2023: उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ 4 दिवसीय महापर्व संपन्न, गंगा घाट पर उमड़ा जनसैलाब

इक्वाडोर में भूस्खलन से 7 लोगों की मौत, कई लापता