Amritsar पहुंचे Taranjit Singh Sandhu, भाजपा नेताओं ने किया स्वागत

punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2024 - 09:19 PM (IST)

अमृतसर : अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत तरनजीत सिंह संधू भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार अमृतसर पहुंचे। इस दौरान भाजपा प्रदेश पदाधिकारी राकेश राठौर सहित अन्य भाजपा नेताओं ने फूलों का गुलदस्ता भेंट उनका स्वागत किया। आपको बता दें 1988 बैच के भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी तरनजीत सिंह संधू अमृतसर के ही रहने वाले हैं और चर्चा भी चल रही थी कि भाजपा उन्हें अमृतसर से लोक सभा चुनाव मैदान में उतार सकती है। संधू ने अपना राजनीतिक सफर भाजपा से शुरू किया है।

ये भी पढ़ें : पंजाब के Schools को जारी हुए आदेश, जल्द निपटा ले ये काम...

गौरतलब है कि भाजपा में शामिल होने के दूसरे दिन उन्हें  खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नु ने एक वीडियो जारी कर तरनजीत सिंह संधू को धमकी दी है। पार्टी में शामिल होने से पहले 15 दिनों तक अमृतसर में ही थी और वहां लोगों से मुलाकात की। बीजेपी में शामिल होने के बाद तरणजीत सिंह संधू ने कहा था कि उन्होंने पिछले 10 वर्षों में पीएम मोदी के नेतृत्व के साथ मिलकर काम किया है, खासकर अमेरिका और श्रीलंका के साथ।  

आपको ये भी बता दें कि पिछले कुछ दिनों से संधू ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों और अधिकारियों से मुलाकात कर विकास का मुद्दा उठाया था। संस्कृति मंत्रालय के सचिव गोविंद मोहन से मुलाकात के दौरान उन्होंने शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह से जुड़े स्मारकों, खासकर अमृतसर और बटाला के दर्जा स्मारकों की खराब हालत का मुद्दा उठाया। इसके चलते केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने 2 करोड़ 76 लाख रुपए की लागत से इन ऐतिहासिक विरासत स्मारकों के रखरखाव के लिए आवश्यक कार्रवाई करने की घोषणा की थी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News