तरनतारन बम धमाका: NIA ने कब्जे में लिया रिकार्ड

punjabkesari.in Monday, Oct 07, 2019 - 12:46 PM (IST)

तरनतारन: गांव पंडोरी गोला में 4 सितम्बर को हुए बम धमाके की जांच कर रही एन.आई.ए. की टीम ने रविवार को जिला पुलिस हैडकवाटर पहुंचकर रिकार्ड को कब्जे में ले लिया। सूत्रों की मानें तो पहले से सक्रिय रहे जिले के सम्बन्धित आतंकवादियों के साथ भी इस धमाके को जोड़कर देखा जा रहा है। डी.एस.पी. रैंक के अधिकारियों की तरफ से सी.आई.ए. स्टाफ थाना सदर, थाना झबाल, थाना सराए अमानत खान और वैरोवाल में पहुंचकर कुछ रिकार्ड के बारे में जानकारी हासिल की।

Image result for NIA team

आतंकवादी गुरजंट सिंह जंटा की तरफ से बनाया गया बम गांव पंडोरी गोला स्थित खाली प्लांट में दबाया गया था। बम दबाने के समय गुरजंट सिंह जंटा का चचेरा भाई अमृतपाल सिंह पुत्र सरबजीत सिंह भी कुछ ही दूरी पर था। हरजीत सिंह हीरा के घर में बैठक के बाद जंटा अपने साथी बिक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की निवासी गांव कदगिल के साथ अपने गांव के नौजवान हरप्रीत सिंह हैप्पी को भी अपने साथ ले गए थे। हीरा के घर से कसी लेकर जब वह जमीन खोदने जा रहे थे तो कसी का वार उक्त बम को लग गया, जिस कारण बम फट गया। इस धमाके में गांव करगिल निवासी बिक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की और हरप्रीत सिंह हैप्पी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दोनों को दिशा-निर्देश देने वाले गुरजंट सिंह जंटा घायल हो गया। 

Image result for Tarn Taran blast


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News