पंजाब: तरनतारन में शोभायात्रा में विस्फोट, 2 की पुष्टि; 15 के मरने की आशंका(तस्वीरें)

punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2020 - 07:29 PM (IST)

तरनतारन: तरनतारन में पलासोर गांव के नजदीक शनिवार को शहीद बाबा दीप सिंह जयंती के अवसर पर निकाली जा रही शोभायात्रा में विस्फोट होने से कम-से-कम 15 लोगों के मारे जाने की आशंका है। इस धमाके में कई लोग घायल हैं। तरनतारन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ध्रुव दहिया ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि विस्फोट के कारण लोगों के शव बिखड़े पड़े हैं। मृतकों की पहचान कराई जा रही है। 

PunjabKesari

इससे पहले पुलिस महानिरीक्षक (बाडर्र रेंज) सुरिन्दर पाल सिंह ने विस्फोट में दो लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि तरनतारन में गांव पूहविंड से टाहला साहिब के लिए शोभा यात्रा जा रही थी कि गांव पलासोर के नजदीक पहुंचने पर शोभायात्रा के साथ पटाखों को लेकिर चल रही गाड़ी में विस्फोट होने से यह हादसा हुआ।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि मृतकों के चीथड़े उड़ गए। दुर्घटना स्थल के आसपास शवों के टुकड़े बिखरे पाए गए। सिंह ने बताया कि दुर्घटना पटाखों में चिंगारी गिरने से हुई। उन्होंने बताया कि वह दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हो रहे हैं। बचाव कार्य जारी है। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

 

PunjabKesari

PunjabKesari

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News