यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर बोले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव : तरुण चुघ
punjabkesari.in Wednesday, Mar 02, 2022 - 09:45 AM (IST)

चंडीगढ़ (शर्मा): भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने यूक्रेन में एक भारतीय छात्र की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि यूक्रेन में फंसे छात्रों की हरसंभव मदद के लिए पूरी भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जुटी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री यूक्रेन से भारतीय छात्रों को वापस लाने के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं। रोमानिया की सीमा तक पहुंचने वाले छात्रों के साथ यहां 5 उड़ानें उतर चुकी हैं। पोलैंड और स्लोवेकिया की सीमाओं में भी सुविधाएं बनाई जा रही हैं। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू, जनरल वी.के. सिंह एयरलिफ्टिंग प्रक्रिया की निगरानी के लिए वहां गए हैं।
यह भी पढ़ें : नतीजों से पहले पंजाब कांग्रेस में अमित शाह का खौफ, पढ़ें पूरी खबर
चुघ ने कहा कि हाईकमान ने भाजपा नेताओं से कहा है कि वे राज्य और संबंधित जिला स्तरों पर समर्पित हैल्पलाइन नंबरों के साथ टीमें गठित करें और उनका व्यापक प्रचार करें और भाजपा कार्यकर्त्ता छात्रों के परिवारों से उनका मनोबल बढ़ाएं। चुघ ने कहा कि प्रधानमंत्री व्यक्तिगत रूप से प्रयासों की निगरानी कर रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here