बजट जनता की आंखों में धूल झोंकने वाला: तरुण चुघ

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2020 - 07:05 PM (IST)

चंडीगढ़ः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय सचिव तरूण चुघ ने पंजाब विधानसभा में वित्त मंत्री मनप्रीत बादल के पेश बजट को झूठ का पुलिन्दा और जनता की आंखों में धूल झोंकने वाला बताया। 

चुघ ने यहां जारी बयान में कैप्टन अमरेंद्र सरकार के तीन सालों की वायदाखिलाफी का दस्तावेज करार दिया। उन्होंने कहा कि बजट पंजाब के युवा बेरोजगारों, गृहणियों, दलितों समेत सभी वर्गों की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रही है। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि कैप्टन सरकार के अंसतुलित बजट प्रावधानों का असर शहरों व कस्बों के विकास कार्यों को बाधित करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News