PM मोदी के नेतृत्व में विश्व के पटल पर उदयीमान राष्ट्र बनकर उभरा भारत: तरुण चुघ
punjabkesari.in Thursday, Jun 04, 2020 - 06:28 PM (IST)

जालंधर (कमलेश): भाजपा राष्ट्रीय सचिव तरुण चुघ ने मोदी सरकार 2.0 के उपलब्धियों से भरे सफलतम एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि मोदी सरकार का दूसरा कार्यकाल कई ऐतिहासिक फैसलों का गवाह है। इस एक साल के कार्यकाल में दशकों से लंबित समस्याओं का समाधान हुआ है, जो कि देश के गौरवशाली इतिहास में नासूर बनी हुई थी। मोदी सरकार द्वारा किए गए विकास व राष्ट्रहित में किए गए कार्यों की सूची बहुत लंबी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मसम्मान के साथ भारत की छवि पूरी दुनिया में अलग और निर्णायक बनी है। मोदी सरकार ने पिछले छ: वर्षो में सात दशकों से चलती आ रही ऐतिहासिक गलतियों को सुधारा है बल्कि विश्वास पथ पर अग्रसर एक आत्मनिर्भर भारत की नींव रखने का सफल प्रयास किया है।
तरुण चुघ ने कहाकि प्रधानमंत्री मोदी ने जन-कल्याणकारी कार्यों एवं आधारभूत ढांचे के विकास के माध्यम से "आत्मनिर्भर भारत" के संकलप को भी साकार करने का खाका तैयार किया है। पहले कार्यकाल में मोदी सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट और आर्थिक सुधारों पर फोकस किया था, वहीं दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष में देश की एकता, अखंडता और सामाजिक व आर्थिक न्याय की दिशा में सरकार ने कदम बढ़ाए हैं। केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से जुड़ी धारा 370 व 35-A को निष्प्रभावी बनाने के फैसले के बाद कश्मीर में एक देश, एक विधान और एक निशान लागू हो गया है। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी बनाने का कदम उठाने के साथ-साथ राज्य को दो हिस्सों में बांटने का काम भी इसी कार्यकाल में हुआ। इसी तरह करतारपुर कॉरिडोर को खोलने के निर्णय से श्री गुरु नानक देव जी पर श्रद्धा रखने वाली विश्व भर में फैली संगत को बहुत आनंद मिला है जिसके लिए भाजपा पंजाब मोदी जी का विशेष धन्यवाद करती है।
मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही सबसे पहले मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से निजात दिलाने का कदम उठाया। मोदी सरकार ने तीन तलाक पर पाबंदी के लिए 'मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक-2019' को लोकसभा और राज्यसभा से पारित कराया और एक अगस्त 2019 से तीन तलाक देना कानूनी तौर पर जुर्म बन चुका है।