पाकिस्तान के वकील बनकर सामने आए नवजोत सिद्धूः चुघ

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 04:35 PM (IST)

नई दिल्ली/अमृतसरः कैबीनेट मंत्री नवजोत सिद्धू की तरफ से पुलवामा हमले पर दिए गए बयान की भाजपा ने निंदा की है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुघ ने कहा कि सिद्धू का पाकिस्तान प्रेम देश के शहीदों के जख्मों पर नमक छिड़कता है। चुघ ने कहा कि एक तरफ सिद्धू इस हमले की निंदा कर रहे हैं, दूसरी ओर पाकिस्तान का नाम भी नहीं ले रहे। उन्होंने कहा कि ऐसे लग रहा है जैसे सिद्धू पाकिस्तान के वकील बनकर सामने आए हैं।

चुघ ने कहा कि सिद्धू कह रहे हैं कि आतंकवादियों का कोई देश और धर्म नहीं होता लेकिन वह बताएं कि उनके पास यह हथियार कहां से आए। सारी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान ही आतंकवादियों को ट्रेनिंग देता है और पाकिस्तानी एजंसी आई.एस.आई. आतंकवादियों मदद करती है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जा कर जिसके साथ सिद्धू गले मिलते हैं, सिद्धू का वही दोस्त जनरल बाजवा ही आतंकवादियों को ट्रेनिंग देकर भारत में खून-खराबा करने के लिए भेजता है। उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान के हक में बोलने के लिए सिद्धू को देश से माफी मांगनी चाहिए और साथ ही कांग्रेस और कैप्टन अमरेंद्र सिंह को सिद्धू के बयान पर अपना स्टैंड स्पष्ट करना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News