तरुण चुघ ने ''आप'' पर साधा निशाना, राज्यपाल को पत्र लिख की यह मांग
punjabkesari.in Monday, May 02, 2022 - 07:28 PM (IST)

चंडीगढ़ (ब्यूरो): भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने आज पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को एक पत्र लिखा। तरुण चुघ ने इस पत्र में खालिस्तान के लिए प्रचार कर रहे 'आप' और अमेरिका स्थित सिख फॉर जस्टिस जत्थेबंदी के बीच संबंध जानने की मांग की है। उन्होंने राज्यपाल को पंजाब की 'आप' सरकार से 15 बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगने का सुझाव दिया जो उन्होंने पत्र में उठाए थे।
चुघ ने दावा किया कि पूरी घटना विनाशकारी ताकतों द्वारा सोची-समझी और अच्छी तरह से तैयार की गई कवायद थी, जिसे 'आप' के शासन के दौरान पंजाब में एक नई आवाज मिली थी। उन्होंने मांग की है कि 'आप' के तत्वावधान में ऐसे देशद्रोही और असामाजिक तत्वों की पूरी जांच होनी चाहिए ताकि एक बार फिर पंजाब में शांति भंग न हो। इस हिंसक झड़प को देखते हुए प्रशासन और पुलिस मूकदर्शक क्यों बनी रही। चुघ ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री राज्य में ऐसी घटनाओं को रोकने में असमर्थ हैं तो उन्हें गृह मंत्री का पद छोड़ देना चाहिए।
चुघ कहा कि 'आप' के सोशल मीडिया प्रभारी पहले भी खालिस्तान मुद्दे का खुलकर समर्थन करते रहे हैं और इसके अलगाववादी इरादों के लिए सिख फॉर जस्टिस की भी प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि 'आप' को स्पष्ट करना चाहिए कि वह विनाशकारी और खालिस्तानी ताकतों का समर्थन कर रही थी या राष्ट्रहित में काम कर रही थी?
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here