Teachers के ट्रांसफर को लेकर बदल गए नियम! जारी हो गए सख्त आदेश

punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 03:58 PM (IST)

पंजाब डेस्क : शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर अहम फैसला सामने आया है। विभिन्न जिला शिक्षा अधिकारियों (ऐसि) ने सीधी भर्ती के प्रधानाध्यापकों और सेंटर प्रधानाध्यापकों के अंतर-जिला स्थानांतरण को लागू करने के लिए दिशा-निर्देश मांगे थे। इस पर शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि किसी भी जिले में केवल स्वीकृत पदों के अंतर्गत ही स्थानांतरण किया जाएगा।

विभाग ने यह भी कहा कि यदि स्वीकृत पदों से अधिक स्थानांतरण किए जाते हैं तो उन्हें रद्द माना जाएगा। इस कदम से शिक्षा विभाग ने ट्रांसफर प्रक्रिया को व्यवस्थित और पारदर्शी बनाने का प्रयास किया है ताकि किसी भी तरह का अनियमितता या विवाद उत्पन्न न हो। इस निर्णय से जिला शिक्षा अधिकारियों को ट्रांसफर प्रक्रिया में सख्ती बरतनी होगी और केवल मंजूरशुदा पदों के अनुसार ही स्थानांतरण को लागू करना होगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News