Ludhiana के Main Chowk पर अध्यापकों का जबरदस्त प्रदर्शन, उठी ये मांग
punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 03:40 PM (IST)

लुधियाना : पंजाब सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज़ उठाते हुए NSQF वोकेशनल टीचर्ज फ्रंट पंजाब के अध्यापकों ने भारत नगर चौक पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे पिछले 11 वर्षों से सरकारी स्कूलों में छात्रों को तकनीकी शिक्षा दे रहे हैं, लेकिन सरकार की अनदेखी के कारण उनका भविष्य अधर में लटका हुआ है।
धरने में शामिल अध्यापकों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले Outsourcing बंद करने और नियमित करने का भरोसा दिलाया गया था, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
अध्यापकों की मुख्य मांगें:
स्कीम के तहत सेवाएं दे रहे सभी अध्यापकों को पक्का किया जाए।
सरकार तुरंत NSQF स्कीम को शिक्षा विभाग में मर्ज करे।
सभी अध्यापकों को 35,500 रुपये वेतन दिया जाए।
किसी भी अध्यापक को स्कूल से हटाया न जाए।
अध्यापकों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें जल्द नहीं मानी गईं तो वे संघर्ष तेज करेंगे और सरकार के खिलाफ राज्यभर में प्रदर्शन करेंगे।