Vigilance का और Action, सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाने के आरोप में तहसीलदार गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Aug 10, 2022 - 05:12 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खात्मे के विरुद्ध चलाई गई मुहिम के दौरान श्री आनन्दपुर साहिब में तैनात नायब तहसीलदार रघुबीर सिंह को गिरफ्तार किया है, जिस पर आरोप हैं कि उसने कुछ प्राईवेट व्यक्तियों के साथ मिलीभुगत करके कलैक्टर रेट की अपेक्षा अधिक कीमत पर रजिस्ट्री करवाई है। इस तरह अधिकारी ने मिलीभुगत के साथ सरकारी खजाने को करीब 48 करोड़ रुपए का चूना लगाया है।
पंजाब विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि इस सम्बन्धी पहले ही नायब तहसीलदार और अन्य व्यक्तियों के खिलाफ थाना नूरपुरबेदी जि़ला रूपनगर में मुकदमा दर्ज था, जिसकी जांच विजीलैंस ब्यूरो द्वारा की जा रही है। प्रवक्ता ने बताया कि दो प्राईवेट व्यक्तियों दलजीत सिंह भिंडर और अमरिन्दर सिंह भिंडर द्वारा एक साजि़श के तहत मिलीभुगत करके कलैक्टर रेट 90,000 रुपए वाली ज़मीन पंजाब जंगलात कॉर्पोरेशन लिमिटेड को 9,90,000 रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से बेच दी, जिस कारण मुलजिमों ने मिलीभुगत के द्वारा सरकारी खजाने को 48 करोड़ रुपए का चूना लगाया है। दस्तावेज़ों से यह भी पाया गया कि इस ज़मीन की रजिस्ट्री नायब तहसीलदार रघुवीर सिंह ने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर नूरपुरबेदी तहसील में जाकर करवाई थी। उन्होंने बताया कि पड़ताल के उपरांत इस मुकदमे में दोषी रघुवीर सिंह नायब तहसीलदार उक्त को विजीलैंस ब्यूरो द्वारा गिरफ़्तार कर लिया गया है और बाकी दोषियों की तलाश जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here