नैशनल हाईवे पर घटा भयानक हादसा, बोलैरो के पलटने से एक घायल

punjabkesari.in Thursday, Oct 13, 2022 - 06:37 PM (IST)

तपा मंडी (गर्ग, शाम): बरनाला-बठिंडा मुख्य मार्ग पर बाबा इंदर दास डेरे के पास एक बोलैरो वाहन के पलटने कारण एक व्यक्ति घायल हो गया। अस्पताल तपा में उपचाराधीन हरमिंदर सिंह पुत्र जगजीत सिंह निवासी का अपने ड्राइविंग लाइसैंस का नवीनीकरण कराने के लिए महुआना जा रहा था, जब वह तपा के पास डेरा बाबा इंदर दास के पास पहुंचा, तो 18-टायर वाल ट्राला पार करने लगा तो गाड़ी पुल से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी में सवार सभी बाल-बाल बच गए। चालक हरमिंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे मिनी सहारा क्लब के स्वयंसेवकों द्वारा सिविल अस्पताल तपा में भर्ती कराया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News