6वीं मंजिल के फ्लैट में लगी भयानक आग, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
punjabkesari.in Thursday, Jun 09, 2022 - 10:04 PM (IST)

लुधियाना (राज): बी.आर.एस. नगर के सी-ब्लाक स्थित स्वामी विवेकानंद विहार सोसाइटी के 6वीं मंजिल स्थित फ्लैट में देर शाम आग लग गई। जब आग लगी तो फ्लैट के अंदर सास और बजू मौजूद थी। पड़ोसियों ने दोनों महिलाओं को सुरिक्षत बाहर निकाल लिया। आग देखते ही देखते इतनी भयानक हो गई थी कि खिड़कियों से आग की लपटे दूर तक दिखाई देने लग गई थी। इसके बाद सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड को दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम के साथ-साथ ज्वाइंट सी.पी. नरेंद्र भार्गव, ए.सी.पी. तलविंदर सिंह और थाना सराभा नगर की पुलिस मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। फ्लैट में पड़ा एक सिलेंडर वह बाहर लाने में कामयब हो गए। लेकिन, दूसरा सिलेंडर अंदर ही ब्लास्ट हो गया। जिससे आसपास के फ्लैटों की दीवारों पर भी दरारे आ गई। फायर ब्रिगेड को साढ़े 3 घंटे आग बुझाने में लग गए। आखिर आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने से फ्लैट के अंदर का सारा सामान जल कर राख हो गया।
जानकारी देते हुए स्वामी विवेकानंद विहार सोसाइटी के जनरल सेक्टरी विनय गुप्ता ने बताया कि 6वीं मंजिल पर 71 नंबर फ्लैट में आग लगी। जोकि विक्रांत का फ्लैट है। विक्रांत ट्रांसपोटर है। देर शाम करीब साढ़े 7 बजे उसकी पत्नी और मां फ्लैट में थे। जबकि विक्रांत ऑफिस से घर आ रहा था। इस दौरान अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग ने कुछ ही मिनटों में भयानक रूप धारण कर लिया। उन्होने फायर ब्रिगेड को सूचना देकर सबसे पहले विक्रांत की मां और पत्नी को बाहर निकाला और आसपास के फ्लैट के लोगों को भी बाहर निकाल लिया। विनय गुप्ता का आरोप है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी सूचना के एक घंटे बाद मौके पर पहुंची। तब तक आग बहुत ज्यादा हो चुकी है। उन्हेाने लोगों के साथ आग बुझाने का प्रयास किया था, मगर आग इतनी ज्यादा थी कि वह कामयाब नहीं हुए। इस बीच फायर ब्रिगेड पहुंच गई और आग बुझानी शुरू कर दी। इस दौरान एक सिलेंडर भी बलास्ट हो गया था। जिसक कारण इलाके में दहशत फैल गई थी। मगर 3 घंटे बाद आग बुझाने में सफलता हासिल हुई। आग लगने से कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here