पंजाब के इस जिले में लगी भयानक आग, जिंदा जला शख्स
punjabkesari.in Friday, Jan 27, 2023 - 10:06 AM (IST)
अमृतसर: अमृतसर में भयानक आग लगने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार शहर में एक बिल्डिंग में भयानक आग लग गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर में एक बिल्डिंग में सुबह करीब 3 बजे भयानक आग लग गई। नीचे दुकानों में आग लगने के कारण ऊपर बने घर भी आग की चपेट में आ गए। इस आग में कुछ लोग फंस गए। आग लगने की सूचना मौके पर मौजूद लोगों द्वारा तुरंत ही फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। आग इतनी भयानक थी कि उसने आसपास की इमारतों को भी अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि दुकान में आग शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी थी। लोग जान बचाने के लिए घरों से बाहर निकल आए।
वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना मिली है कि आग में एक व्यक्ति झुलस गया और जलकर उसकी मौत हो गई। मृतक दुकान के मालिक का रिश्तेदार बताया जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here